अपने स्कूल में उगाई गई सब्जियां खाएंगे बच्चे
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे अब अपने सामने उगाई गई हरी सब्जियां खाएंगे। मिड डे मील (एमडीएम) के लिए स्कूल में ही सब्जियां उगाने की योजना है, इसके लिए हर जगह किचन गार्डेन तैयार किया जाएगा।
परिषदीय स्कूलों में पर्याप्त खाली जमीनें हैं। उपयोग न होने के कारण इन जमीनों का रख-रखाव भी नहीं हो पाता है। इसको देखते हुए पहले शासन ने खाली जमीनों के संबंध में जानकारी मांगी। उसके बाद जिला स्तर पर ही उनमें सब्जियां उगाने का निर्देश दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग को इस कार्य में जिला कृषि विज्ञान अधिकारी सहयोग करेंगे। उन्हीं की ओर से हरी सब्जियों के लिए बीज, खाद आदि उपलब्ध कराया जाएगा। जुलाई से स्कूलों में इस योजना पर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
गमले में भी उगाई जाएगी सब्जी : किचन गार्डेन के संबंध में स्थानीय स्तर पर भी योजना बनाई गई है। जिन स्कूलों में जगह की कमी होगी, वहां गमले में सब्जी के पौधे लगाकर छत पर पहुंचाया जाएगा। इस योजना से जुड़ा विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर स्कूलों को भेजा जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों की खाली जमीन का किचन गार्डेन के रूप में उपयोग करने का निर्देश है। जुलाई से इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है।