महराजगंज : प्राथमिक विद्यालय बभनौली बुजुर्ग में स्वच्छता अभियान बभनौली
प्राथमिक विद्यालय बभनौली बुजुर्ग में स्वच्छता अभियान बभनौली महाराजगंज प्राथमिक विद्यालय बभनौली बुजुर्ग डॉक्टर टोला आंगनबाड़ी भवन में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं ब्रांड एंबेसडर श्रीमती सुनीता पटेल ने स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक की सबसे पहले बच्चों द्वारा पूछा गया कि आंगनबाड़ी द्वारा बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जाती है या नहीं शिवा शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल ने बच्चों को स्वच्छता के विषय में अवगत कराया एवं बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर नियमित साफ सफाई के विषय में चर्चा की और अभिभावकों को बताया गया कि आप बच्चों को धूल मिट्टी में ना जाने दे जानवरों से दूर रहें मच्छरों से बचे एवं बाजारों के खुले सामानों को न खाएं स्वच्छ पानी पिए घर का बना हुआ ताजा भोजन ही सेवन करें बताते चलें कि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर जायजा लिया तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री योगमाया शर्मा ने 60 पंजीकृत बच्चों में ऐसे मात्र 35 बच्चे उपस्थित मिले एवं 25 बच्चे नदारद रहे आंगनबाड़ी कार्यकत्री योग माया शर्मा द्वारा बताया गया कि धूप बहुत ज्यादा है इसलिए बच्चों की संख्या कम है इस पर ब्रांड अंबेस्डर सुनीता पटेल ने बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर आंगनबाड़ी केंद्र पर सुझाव एवं बच्चों के प्रति रखरखाव के लिए प्रेरित की स्वास्थ शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल नेम सभी अपने उपकेंद्र पर जाकर जायजा लिया जो प्रत्येक बृहस्पति वार कार्य दिवस के अनुसार एएनएम द्वारा उपकेंद्र पर बैठकर क्लीनिक चलाना होता है क्लीनिक के दौरान उनके पास जो भी गर्भवती महिलाएं आती हैं एवं जांच कराना चाहती है तो उन महिलाओं को कैल्शियम एवं आयरन की गोलियां दी जाती है जो महिलाएं परिवार नियोजन की सेवाएं लेना चाहती हैं तो उन्हें परिवार नियोजन की सेवाएं दी जाती हैं 1.. जैसे कॉपर टी लगाने का कार्य 2 … बुखार के मरीजों को पैरासिटामोल नमक की दवाएं उपलब्ध की जाती है एवं उचित सलाह देकर सीएचसी पीएचसी को रेफर किया जाता है स्वास्थ्य अधिकारी सुनीता पटेल निरीक्षण में देखने को निकली की एएनएम उपकेंद्र पर बैठकर अपना क्लीनिक चला रही है या नहीं तो बंद मिले तीनों उप केंद्र1.. सबसे पहले वह बसहिया बुजुर्ग उप केंद्र पर पहुंची तो सरकारी भवन में स्थित ताला लगा हुआ मिला 2.. इसके बाद धनहा नायक उपकेंद्र पर पहुंची तो वहां भी ताला लगा हुआ उप केंद्र मिला 3.. स्वास्थ शिक्षा अधिकारी जब इन्होंने लखीमा पहुंची तो यहां भी ताला लगा हुआ उप केंद्र मिला जो साधु शरण के घर में चलता है साधु शरण की पत्नी ने बताया कि आज सुबह से ही अभी तक कोई नहीं आया है इस दौरान आशा शारदा देवी आंगनवाड़ी योग माया शर्मा एवं सहायिका कुसुम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रही ।