CBSE Class 12th result declared : 83.40 प्रतिशत परिणाम, यूपी की करिश्मा व हंसिका संयुक्त टॉपर
Central Board of Secondary Education 12वीं की परीक्षा में 83.40 फीसद पास हुए हैं। CBSE चेयरमैन अनिता ने बताया कि 88.7 लड़कियां 79.5 प्रतिशत लड़के और 83.3 ट्रांसजेंडर पास हुए हैं।...
लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के 27 अप्रैल को कक्षा 10 व 12 का परिणाम जारी करने के चार दिन बाद आज सीबीएसई बोर्ड ने भी कक्षा 12 का परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं की परीक्षा में कुल 83.40 फीसद छात्र पास हुए हैं।
संयुक्त रूप से टॉप करने वाली दोनों छात्राएं उत्तर प्रदेश की हैं। करिश्मा अरोड़ा व हंसिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इनको 500 में से 499 अंक मिले हैं। करिश्मा अरोड़ा एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की छात्रा हैं। छात्राओं के टॉप करने की सूचना मिलते ही दोनों के स्कूल के साथ घर में खुशी का माहौल है।
हंसिका शुक्ला ने बताया कि वह आगे चलकर आईएफएस अफसर बनना चाहती हैं। उन्हें समाजशास्त्र विषय बेहद पसंद है। वह आगे चलकर इसी में पढ़ाई करना चाहती हैं। उनकी मां गाजियाबाद के विद्यावति कालेज में समाजशास्त्र की ही प्रोफेसर हैं।
उनके पिता राज्यसभा में सेक्रेटरी पद पर तैनात हैं। हंसिका ने बताया कि उनके पापा तो ज्यादा सख्त नहीं हैं लेकिन उनकी मां काफी सख्त मिजाज की हैं। हंसिका ने बताया कि वह नियम से पढ़ाई नहीं करती थीं जिसका उन्हें खेद है। लेकिन उन्होंने खुद से बिना किसी कोचिंग के ये मुकाम हासिल किया। उनका कहना है कि हर सब्जेक्ट पर ध्यान देती थीं। सभी पर बराबर समय देती थीं। उन्हें अंग्रेजी विषय छोड़कर हर विषय में 100 अंक मिले हैं। सिर्फ अंग्रेजी में ही उन्हें 99 अंक मिले हैं।
सीबीएसई की चेयरमैन अनिता ने बताया कि 88.7 लड़कियां, 79.5 प्रतिशत लड़के और 83.3 ट्रांसजेंडर पास हुए हैं। हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने इस बार टॉप किया है। दोनों ने ही 499 अंक हासिल किए हैं। उत्तर प्रदेश में सीबीएसई के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के साथ ही हर जिले में स्कूलों में हलचल मची है।
प्रयागराज में सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय की निदेशक श्वेता अरोड़ा ने बताया कि मेरिट आज शाम को जारी की जाएगी। बीते वर्ष सीबीएसई को पेपर लीक की घटनाओं का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद बोर्ड को 12वीं क्लास के अर्थशास्त्र के पेपर को फिर से कराना पड़ा था। सीबीएसई ने इस साल बिना किसी परेशानी की सफलतापूर्वक परीक्षा को सम्पन्न कराया है।
सीबीएसई की परीक्षाएं इस वर्ष 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी। बीते वर्ष 10वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था। 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी हुआ था। 2018 में 10वीं की परीक्षा का परिणाम 86.70 तथा 12वीं की परीक्षा का 83.01 प्रतिशत था।