UP B Ed Joint Entrance Exam Result 2019: अब 21 तारीक को घोषित हो सकते है परिणाम
UP B Ed Joint Entrance Exam Result 2019 उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी चल रही है।...
बरेली, जेएनएन : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP B Ed Joint Entrance Exam Result 2019) के रिजल्ट पर असमंजस बना हुआ है। इतना साफ है कि अब 20 मई को रिजल्ट जारी नहीं होगा। रुविवि प्रशासन ने 21 मई को परिणाम जारी होने की संभावना जताई है। रिजल्ट के साथ ही आंसर-की पर भी संशय बना है।
राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने किया था। 15 अप्रैल को परीक्षा हुई थी। इसमें छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। साढ़े पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने किया था। इसमें प्रदेश के 6,09,209 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जबकि 5,66,400 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। विवि ने 15 मई तक परिणाम जारी करने की तारीख तय की थी। बाद में यह तिथि बढ़ाकर 20 मई निर्धारित की, जो सोमवार को खत्म हो रही है। अभी विवि प्रशासन रिजल्ट पर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है। वह आशंकित है कि कहीं अभी रिजल्ट निकालने में कोई गलती न रह जाए। इसीलिए रिजल्ट की जांच चल रही है।
आंसर की भी उपलब्ध करा दी गई है
प्रशासन का तर्क है कि आंसर-की एजेंसी को उपलब्ध करा दी गई है। उम्मीद है कि सोमवार या फिर परिणाम के साथ की भी जारी हो जाएगी।
21 मई को जारी होगा रिजल्ट
रिजल्ट को लेकर राज्य प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती, ने कहा कि रिजल्ट तैयार है। इसकी चेकिंग चल रही है। आंसर-की एजेंसी को दी गई हैं। उम्मीद है कि 21 मई को परिणाम जारी हो जाएगा।