UP B Ed Joint Entrance Exam Result 2019: बीएड का स्कोर व आंसर-की जारी, एक जून से होगी काउंसलिंग
बीएड की आंसर-की और स्कोर मंगलवार को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। ...
बरेली, जेएनएन : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP B Ed Joint Entrance Exam Result 2019) की आंसर-की और स्कोर मंगलवार को अपलोड कर दिया गया। अभ्यर्थी यूपी बीएड 2019 वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। हालांकि, कैटेगरी के अनुसार रैंक अभी जारी नहीं होगी। उसके लिए अभ्यर्थियों को कुछ दिनों का इंतजार और करना होगा। यदि किसी अभ्यर्थी को अपने स्कोर को लेकर कोई आपत्ति होगी तो वह वेबसाइट पर दिए गए ग्रीवेंस सेल के लिंक पर उसे दर्ज करा सकेंगे। ग्रीवांस सेल में आए मामलों के निस्तारण के बाद 27 मई को कैटेगरी के हिसाब से रैंक जारी कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि एक जून से काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी।
उप्र बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट एक बार में ही जारी किया जाता रहा है। इस बार रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने व्यवस्था में बदलाव किया है। मंगलवार को परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्रों की आंसर-की जारी कर दी गई है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों का स्कोर भी जारी हो गया है। अभ्यथियों से 23 मई की मध्य रात्रि तक स्कोर को लेकर आपत्ति मांगी गई हैं। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के अंकों को स्कोर में शामिल नहीं करने पर विवि को चैलेंज कर सकते हैैं। इसके बाद आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं मिलेगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद कैटेगरी के हिसाब से रैंक और फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
एक लाख 90 हजार सीट पर होने हैं प्रवेश
बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पास है। प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में एक लाख 90 हजार सीट हैं। छह लाख दस हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया। 15 अप्रैल को साढ़े पांच लाख से अधिक ने परीक्षा दी।
एक जून से काउंसलिंग शुरू कराने की तैयारी
राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा की आंसर-की व परिणाम मंगलवार को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। एक जून से काउंसलिंग शुरू कराने की तैयारी है।