UP B Ed Joint Entrance Exam Result 2019: आज रात तक जारी हो जाएगा बीएड की रैंक व फाइनल रिजल्ट
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की रैंकिंग के साथ 28 मई को फाइनल रिजल्ट घोषित होगा। परीक्षा की आयोजक एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुटा है।...
बरेली, जेएनएन। UP B Ed Joint Entrance Exam Result 2019 उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का फाइनल रिजल्ट रैंक के साथ मंगलवार यानी आज रात तक जारी होगा। परीक्षा आयोजक एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन का ऐसा दावा है। एजेंसी परिणाम को अंतिम रूप देने में जुटी है।
15 अप्रैल को हुई बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश भर के 6,09,209 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 5,66,400 ने परीक्षा दी थी। गत 21 मई को विवि प्रशासन ने आंसर-की के साथ अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किया था। मगर रैंक तैयार नहीं हुई थी। दूसरा, छात्रों से रिजल्ट पर आपत्तियां भी मांगी गई थीं कि किसी को कोई शिकायत हो तो वे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 23 मई तक आईं शिकायतों का निस्तारण कर लिया गया है। इनके निस्तारण के बाद 28 मई को रैंक के साथ फाइनल रिजल्ट जारी करने की कवायद चल रही है। वहीं, अंकों के बाद अभ्यर्थियों में रैंकिंग को लेकर खास उत्सुकता बनी है, क्योंकि रैंक ही प्रवेश का आधार बनेगी। ऊंची रैंक वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश के राजकीय और एडेड कॉलेज मिलेगा। प्रोफेसरों के मुताबिक, इस बार सीटों के सापेक्ष दोगुने से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। इसलिए प्रवेश को लेकर भी मारामारी रहेगी। उम्मीद है कि बीएड की सीटें भर जाएंगी।
इसलिए रैंकिंग पर रहेगी नजर
बीएड की प्रवेश परीक्षा में इस बार रिकॉर्ड 6,09,209 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे इसमें 5,66,400 ने परीक्षा दी थी। पिछले कई सालों में बीएड की परीक्षा में अभ्यर्थियों की यह संख्या रिकॉर्ड है। प्रदेश में बीएड की सीटें सवा दो लाख के आस-पास हैं। इस स्थिति में इस बार प्रवेश को लेकर मारामारी रहेगी। प्रोफेसरों का मानना है कि जिन अभ्यर्थी की रैंक अच्छी होगी, उनके ही प्रवेश की गारंटी रहेगी। टॉप रैंक वाले अभ्यर्थियों को राजकीय और एडेड कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिलेगा। इसलिए अभ्यर्थियों की निगाहें रैंकिंग पर टिकी हैं।
जून में काउंसलिंग शुरू कराने की तैयारी
राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि बीएड का फाइनल रिजल्ट मंगलवार की रात तक वेबसाइट पर आ जाएगा। अभ्यर्थी रात को अपना परिणाम दे सकते हैं। जून में काउंसलिंग शुरू कराने की तैयारी है।