पौधरोपण के लिए 15 तक स्थलों को करें चिह्न्ति
जासं,महराजगंज: पौधरोपण को अभियान के रूप में लिया जाए। इसमें बड़ी सफलता तभी मिलेगी जब पहले से इसकी कार्ययोजना बनाते हुए स्थलों को चिन्हित कर लिया जाए। विभिन्न विभागों के जिम्मेदार 15 जून तक स्थलों को चिन्हित करना सुनिश्चित करें। गुरुवार की देर सायं पौधरोपण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि विभागों के जिम्मेदार निर्धारित लक्ष्य केसापेक्ष पौधरोपण कराना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल ने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को पौधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सोहगीबरवां वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि इस बार जो पेड़ लगाए जाएं उसकी फोटो खींच कर उसका लोकेशन भी भेजा जाए।