परिषदीय विद्यालयों के 175 प्रधानाध्यापकों को नोटिस
परिषदीय जूनियर विद्यालयों में इंसीनरेटर निर्माण में लापरवाही करना जिले के 175 प्रधानाध्यापकों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने लापरवाही करने वाले सभी प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों को नोटिस देते हुए सोमवार तक अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है।...
महराजगंज: परिषदीय जूनियर विद्यालयों में इंसीनरेटर निर्माण में लापरवाही करना जिले के 175 प्रधानाध्यापकों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने लापरवाही करने वाले सभी प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों को नोटिस देते हुए सोमवार तक अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 414 इंसीनरेटर के निर्माण के लिए विद्यालयों को 8000 रुपये(प्रति इंसीनरेटर)की धनराशि जारी की थी। विभागीय जिम्मेदारों ने सत्यापन के उपरांत अपनी जो रिपोर्ट सौंपी उसके मुताबिक 239 विद्यालयों में इंसीनरेटर का निर्माण कार्य पूरा मिला जबकि 175 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्य निर्माण प्रारंभ होना नहीं बताया गया। जिस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने नौतनवा ब्लाक के सर्वाधिक 37, निचलौल ब्लाक के 34, घुघली ब्लाक के 23, लक्ष्मीपुर ब्लाक के 22, पनियरा ब्लाक के 19, परतावल ब्लाक के 14, मिठौरा ब्लाक के 10, बृजमनगंज ब्लाक के आठ, सिसवा व फरेंदा ब्लाक के तीन-तीन तथा धानी ब्लाक के दो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया गया है। बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि स्पष्टीकरण न प्रस्तुत करने की दशा में संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।