प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर परिषदीय विद्यालयों को 25 जून के स्थान पर 1 जुलाई से खोलने की मांग की। प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग पर जिलाधिकारी महोदय ने बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज कोआज ही पत्रावली प्रस्तुत कर दें का निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल में मिठौरा विकासखंड के अध्यक्ष श्री अभय कुमार दुबे एवं मंत्री गोपाल प्रसाद शामिल रहे।
