357 विद्यालयों के जिम्मेदारों को विभाग ने जारी की नोटिस
जासं, महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित कक्षा एक से इंटर तक के सभी विद्यालयों व मदरसों के यू-डायस 2018-19 के डाटा अपलो¨डग संबंधी कार्य में लापरवाही पाए जाने पर 357 विद्यालयों/ मदरसों से जुड़े जिम्मेदारों को नोटिस जारी करते हुए कार्य को तीन जून तक पूरा कराने का निर्देश दिया है। यह भी कहा गया है कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा न होने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि जिले में संचालित 3710 विद्यालयों/ मदरसों के सापेक्ष 3346 ने डाटा अपलो¨डग, डाटा वैलिडेशन आदि का कार्य पूरा कर लिया है। जिन 357 विद्यालयों/ मदरसों ने डाटा अपलो¨डग नहीं कराया है उनमें लक्ष्मीपुर ब्लाक के 61, नौतनवा ब्लाक के 57, घुघली के 43, बृजमनगंज के 39, निचलौल के 47, सदर के 37, मिठौरा के 29, पनियरा व परतावल के 10-10, सिसवा के नौ, फरेंदा के आठ तथा धानी के सात जिम्मेदारों को नोटिस भेजी गई है। खंड शिक्षा अधिकारियों को भी पांच जून तक कार्य पूरा करा प्रमाणिकता दर्शाने का निर्देश दिया गया है।
21 जिम्मेदारों से मांगा गया स्पष्टीकरण : नोटिस जारी करने के साथ-साथ विभाग ने धानी व फरेंदा ब्लाक के 21 विद्यालयों के जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। फरेंदा ब्लाक के आठ व धानी ब्लाक के 13 जिम्मेदारों ने समयसीमा के भीतर रिपोर्ट नहीं दिया तथा अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की। प्रबंधक / प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर कहा है कि तीन जून तक स्पष्टीकरण न उपलब्ध कराने पर विद्यालयों के मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।