जुलाई से लेकर दिसंबर तक की परीक्षाओं पर असमंजस
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक कांड से उप्र लोकसेवा आयोग की प्रस्तावित परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल ही बिगड़ गया है। यूपीपीएससी ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए 2019 की दूसरी छमाही का परीक्षा कैलेंडर ही स्थगित कर दिया है। अब जुलाई से दिसंबर माह तक यूपीपीएससी की परीक्षाएं होंगी या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है। यही नहीं, नौ जून को प्रस्तावित एपीओ भर्ती 2018 की प्रारंभिक परीक्षा भी टाल दी गई है।
यूपीपीएससी ने गुरुवार को ही पीसीएस 2018 की प्रस्तावित मुख्य परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया था। यह इम्तिहान 17 से 21 जून तक होना था। शुक्रवार को अर्धवार्षिक परीक्षा कैलेंडर को ही स्थगित करने का निर्णय हुआ है। आयोग ने 20 मई को ही इसे घोषित किया था। इसमें जून से दिसंबर 2019 तक प्रस्तावित नई और पुरानी परीक्षाओं (कुल आठ) की अनुमानित तारीखें निश्चित की गई थीं। नई परीक्षा में प्रोग्रामर भर्ती, पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ 2019 की प्रारंभिक, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा 2019 की परीक्षा शामिल की गई थी, जबकि पहले की लंबित परीक्षाओं में प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2017, सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी 2018 की मुख्य परीक्षा और अपर निजी सचिव (उप्र सचिवालय) भर्ती 2013 की तृतीय चरण में कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा शामिल की गई थी।
परीक्षा कैलेंडर को स्थगित करने का निर्णय होने की जानकारी आयोग के सचिव जगदीश ने दी है।