एक जून से नहीं होगी बीएड की काउंसिलिंग
जासं, बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एक जून से प्रस्तावित यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की काउंसिलिंग प्रक्रिया टाल दी है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि काउंसिलिंग के हर चरण की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराने का दावा विवि ने किया था। उसकी तैयारी अभी पूरी नहीं हो पाई है। प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि रैंक जारी करते समय एक जून से संभावित काउंसिलिंग की तिथि जारी की थी। ऑनलाइन काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसलिए प्रक्रिया के हर चरण की जानकारी वेबसाइट पर देने का प्रयास किया जा रहा है। हर चरण की सूची तैयार की जा रही है। इससे अभ्यर्थी को काउंसलिंग के किस चरण में क्या करना है, यह पता चल जाएगा। आवेदन में कोई कमी नहीं रहने से परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इसके चलते ही फिलहाल काउंसिलिंग टाली गई है। जैसे ही यह तैयारी पूरी हो जाएंगी, वेबसाइट पर नई तारीख अपलोड कर दी जाएगी। प्रदेश भर में बीएड के 2431 कॉलेज हैं। करीब दो लाख से अधिक सीट हैं। इस बार सीटों के मुकाबले दो गुने से अधिक अभ्यर्थी है। अनुमान है कि काउंसिलिंग में सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों की सीटों को लेकर मारामारी रहेगी।