दबंगों से शिक्षामित्र को बचाने पर पुलिस से हाथापाई
संवाद सूत्र कंपिल गांव कमलाईपुर में दबंगों ने शिक्षा मित्र को रंजिश को लेकर लाठी-डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने दबंग शिक्षा मित्र को पीटते रहे। जब सिपाहियों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया तो सिपाहियों से हाथापाई कर दी। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक हमलावर को मौके से पकड़ लिया। दो आरोपित भागने में सफल रहे। घायल शिक्षामित्र का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। तहरीर के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर नाराजगी जताई। कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।...
संवाद सूत्र, कंपिल : गांव कमलाईपुर में दबंगों ने शिक्षामित्र को रंजिश में लाठी-डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस के सामने दबंग शिक्षामित्र को पीटते रहे। जब सिपाहियों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया तो सिपाहियों से हाथापाई कर दी। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया। वहीं दो भागने में सफल रहे। उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर नाराजगी जताई।
थाना क्षेत्र के गांव कमलाईपुर निवासी श्रवण कुमार प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर पलनापुर में शिक्षामित्र हैं। सोमवार रात गांव में मंदिर पर भंडारा चल रहा था। उसी दौरान गांव के ही दबंगों ने रंजिशन श्रवण कुमार पर हमला बोलकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। पुलिस के ही सामने श्रवण को पीटते रहे। सिपाहियों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया। उसी दौरान हमलावरों ने सिपाहियों से हाथापाई कर दी। पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से एक हमलावर को दबोच लिया, जबकि दो हमलावर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल शिक्षामित्र को सीएचसी कायमगंज भेजा। शिक्षामित्र ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास की तहरीर दी। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने शिक्षामित्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पीड़ित शिक्षामित्र ने घटना के संबंध में संगठन को अवगत कराया। मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर पुलिस से नाराजगी जताई। जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह ने ज्ञापन देकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कार्रवाई न करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
थानाध्यक्ष जेएल सोनकर ने बताया कि तहरीर मिल गई है। घायल को इलाज के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सिपाहियों से मारपीट की बात गलत है।