अनुशासनहीनता में शिक्षक और शिक्षिका निलंबित
बदायूं : खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने एक शिक्षक व एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया। शिकायतें प्राप्त होने पर खंड शिक्षा अधिकारियों ने मौके पर जांच कराई थी। दोनों को अन्य ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर उपस्थित दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।
बीईओ ने जांच रिपोर्ट सौंपकर बताया कि कादरचौक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक मुनीश कुमार सक्सेना के विरुद्ध शिकायतें प्राप्त हुई थीं। यहीं तैनात शिक्षिका रश्मि के 22 दिसंबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक आकस्मिक अवकाश लेने के बाद भी शिक्षक ने रजिस्टर पर अवकाश के दिनों के हस्ताक्षर कर दिए। जांच के दौरान पंजीकृत 208 में 67 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
प्रबंध समिति की बैठक भी नियमित नहीं कराई जाती। कंपोजिट ग्रांट आहरित करने के बाद भी सही उपयोग नहीं किया गया। पुस्तकालय धनराशि से किताबें नहीं खरीदी गईं। दस हजार रुपये की खेलकूद सामग्री क्रय नहीं की गई। पता चला कि मध्याह्न भोजन रजिस्टर में लाभार्थी बच्चों की संख्या ज्यादा लिखी जाती है। शिक्षक को निलंबित करते हुए विकास क्षेत्र सहसवान के ब्लॉक संसाधन पर उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। उसावां के बीईओ ने यहीं के उच्च प्राथमिक विद्यालय की जांच की थी। शिक्षिका दीपिका सिंह पंजिका में 16 आगे का समय लिखकर अनुपस्थित हो गई। आगे भी अनुपस्थित रहने के बाद उपस्थिति रजिस्टर पर फ्लड लगाकर हस्ताक्षर बना दिए। शिक्षिका को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित करके म्याऊं के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया है। विकास क्षेत्र सहसवान, दातागंज, उझानी के बीईओ को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।