सिद्धार्थ नगर की दो महिला अध्यापिकाओं समेत कुल सात अध्यापकों ने स्काउट एवं गाइड की दीक्षा उत्तराखंड में लिया।
विश्व का एकमात्र स्वंय सेवी संस्था भारत स्काउट एवं गाइड जिसके तत्वाधान में आयोजित बेसिक स्काउट एवं गाइड कोर्स जो १९/०६/२०१९ से २५/०६/२०१९ तक शीतलाखेत उत्तराखंड में समाप्त हुआ जिसमें हमारे जनपद-सिद्धार्थ नगर से कुल दो महिला अध्यापिका (श्रीमती अर्चना वर्मा स.अ.प्रा.वि.तिगोड़वा विकास क्षेत्र-मिठवल एवं (श्रीमती चित्रलेखा सिंह स.अ.प्रा.वि.बरगदवा नंबर-४ विकास क्षेत्र-बर्डपुर) तथा पांच पुरुष अध्यापक श्री सतीश कुमार,श्री कुलदीप कुमार,श्री राजित कुमार, श्री परविन्द कुमार,श्री केशरी नंदन जी आदि ने हिमालय की प्राकृतिक छटा में जाकर देश सेवा हेतु प्रशिक्षण शिविर में दीक्षा ग्रहण किया।प्रशिक्षणोपरांत जनपद हेतु समय-समय पर विभिन्न विद्यालयों में जाकर ये सभी अध्यापक बेसिक शिक्षा परिषद के छात्रों को भी प्रशिक्षित करेंगे जिससे जनपद के नन्हे मुन्हे छात्रों को स्काउट एवं गाइड सीखने में मदद मिलेगी तथा उनके शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार होगा।इतनी बड़ी संख्या में जनपद-सिद्धार्थ नगर से बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों ने पहली बार किसी दूसरे प्रदेश में जाकर छात्रहित में प्रशिक्षण लिया है जिसके लिए प्रशिक्षुओं ने जनपद-सिद्धार्थ नगर बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया श्री राम सिंह जी एवं जिला स्काउट शिक्षक महेश कुमार एवं जिला गाइड कैप्टन श्रीमती आरती चौधरी को धन्यवाद दिया जिनके अथक प्रयास से ये प्रशिक्षु सकुशल प्रशिक्षण समाप्त कर घर वापस हो रहें हैं।
