उप्र लोकसेवा आयोग का घेराव करने वालों पर चली लाठियां
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने से भड़के अभ्यर्थियों के संगठनों ने शुक्रवार को उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) का सामूहिक घेराव किया। इसमें पीसीएस और पीसीएस जे तथा सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा के अभ्यर्थी भी शामिल हुए। मांग रही कि परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार के कार्यकाल की सभी परीक्षाएं निरस्त हों और बोर्ड पर भी कार्रवाई हो। सड़क जाम करने की कोशिश में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले समझाया। बात नहीं बनी तो लाठियां भांजी। इस बीच पुलिस पर पथराव भी किया गया। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ।
यूपीपीएससी पर विरोध प्रदर्शन करीब साढ़े तीन घंटे तक चला। पुलिस और आरएएफ के जवानों सहित फायर ब्रिगेड की टीम भी मुस्तैद रही। वहीं, यूपीपीएससी में प्रोफेसर अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की आकस्मिक बैठक चलती रही। इसमें पिछले तीन दिनों से उत्पन्न स्थिति, परीक्षाओं तथा परिणाम पर विचार होता रहा। परिसर के बाहर प्रतियोगी संगठन तख्तियों पर स्लोगन लिखकर नारेबाजी करते रहे।