यू-डायस फीड करने में फिसड्डी रहे निजी विद्यालय
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत यू-डायस व डाटा कैप्चर फार्मेट को ऑनलाइन भरने में जिले के 48 निजी माध्यमिक विद्यालय फिसड्डी साबित हुए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों को 25 जून तक विद्यालय कार्यरत समस्त अध्यापकों की सूचना ऑनलाइन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
डीआइओएस महेंद्र कुमार कनौजिया ने बताया कि सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन इंटर कॉलेज, सीबीएसई बोर्ड, आइसीएसई, केंद्रीय व जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्यों को सांख्यिकी प्रपत्र भरने के लिए विद्यालय की पंजिका व अभिलेखों के आधार पर डाटा भरकर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके 48 निजी विद्यालयों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिन्हें 25 जून तक अंतिम अवसर दिया गया है।