परीक्षाएं स्थगित कर यूपीपीएससी ने बढ़ाया दबाव
राब्यू, प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक कांड में प्रस्तावित परीक्षा कैलेंडर स्थगित करके बड़ा दांव चला है। आयोग एसटीएफ की कार्रवाई व परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी से खासा खफा है, इस पर भले ही अध्यक्ष व सचिव की ओर से खुलकर नाराजगी नहीं जताई गई लेकिन, जिस तरह से एक के बाद एक परीक्षाएं स्थगित हुई हैं, उससे शासन पर दबाव बढ़ना तय माना जा रहा है, क्योंकि इसमें सीधे प्रतियोगी प्रभावित हो रहे हैं। यूपीपीएससी के इतिहास में छह माह का परीक्षा कैलेंडर स्थगित होने की यह पहली घटना है। हालांकि इसके पहले परीक्षा कैलेंडर के तमाम इम्तिहान तय तारीखों पर नहीं हो सके हैं। घोषित होने वाली परीक्षाओं में कई की तारीखें अलग वजहों से बदलती रही हैं। मसलन, पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2016 व 2017 दोनों की तारीखें तय समय से आगे बढ़ाई गई। यह भी संयोग है कि दोनों की मुख्य परीक्षा के समय जब प्रतियोगियों ने परीक्षा तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मांगा तो आयोग ने अनसुनी कर दी।