आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बढ़ते तापमान का हवाला देकर सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन ने एडीएम से मिलकर आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए जाने की मांग की है। कर्मचारियों की ओर से अन्य जिलों में केंद्र बंद किए जाने का हवाला भी दिया गया।
आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के जिला संरक्षक सत्येंद्र कुमार पटेल व जिला अध्यक्ष अमीरून निशा ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। मांग थी कि गर्मी की वजह से केंद्र पर छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। इसको देखते हुए वाराणसी, लखनऊ, रायबरेली व सोनभद्र आदि जिलों में आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्र 30 जून तक बंद कर दिया गया है, लेकिन जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपने अपने केंद्रों पर उपस्थित होकर कलेंडर के अनुसार पुष्टहार का वितरण करवा कर लाभार्थियों को दिया जा रहा है। पदाधिकारियों की मांग थी कि बच्चों के हित में व लू से बचाने के लिए महीने भर के लिए सभी केंद्रों को बंद कर दिया जाए।