सोनभद्र : लोकभवन में माननीय मुख्यमंत्री के सामने बी एस ए डॉ गोरखनाथ पटेल ने पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से किया सोन कायाकल्प का प्रजेंटेशन सी एम सहित सभी लोगो ने की सराहना
सीएम के सामने सोन कायाकल्प का बेहतर प्रस्तुतीकरण
Publish Date:Wed, 19 Jun 2019 06:32 AM (IST)देश के 115 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में शामिल सोनभद्र की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए चल रहे सोन कायाकल्प योजना का प्रदर्शन जिले के बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने 14 जून को मुख्यमंत्री के सामने किया। पॉवर प्वाइंट व प्रोजेक्टर के माध्यम से उनके द्वारा दिए किए गए प्रजेंटेंशन को सीएम के साथ ही अन्य मंत्रियों व अधिकारियों ने भी सराहा।...
जागरण संवाददाता, सोनभद्र : देश के 115 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में शामिल सोनभद्र की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए चल रहे सोन कायाकल्प योजना का प्रदर्शन जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने 14 जून को मुख्यमंत्री के सामने किया। पॉवर प्वाइंट व प्रोजेक्टर के माध्यम से उनके द्वारा दिए किए गए प्रजेंटेंशन को सीएम के साथ ही अन्य मंत्रियों व अधिकारियों ने भी सराहा।
मुख्यमंत्री कार्यालय के लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल की अध्यक्षता में सभी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक शिक्षा निदेशक व शिक्षा के प्रादेशिक अधिकारियों के 14 जून को बैठक हुई। उसमें बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने सोन कायाकल्प योजना का प्रस्तुतीकरण वीडियो व पॉवर प्वाइंट के माध्यम से पेश किया। सीएम ने जिले की सोन कायाकल्प योजना का कई बार नाम लिया। उन्होंने जिले के बीएसए व शिक्षकों का आभार जताया। मुख्य रूप से शिक्षकों के साथ संवाद, बच्चों में अंग्रेजी शिक्षा के साथ ही अधिगम स्तर में सुधार के लिए किए जा रहे सार्थक प्रयास की सराहना की। ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम में भी भाषा व गणित के अधिगम स्तरों में बेहतर स्थान हासिल करने वाले जिले की सराहना की गई। लखनऊ से वापस आने पर बीएसए का यहां के शिक्षकों ने सम्मान किया। बीएसए ने कहा कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता को और बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।