केंद्र पर ताले,पोषाहार के लाले
जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: कहते हैं कि हांडी का एक चावल यह बता देता है कि चावल पके हैं या नहीं। आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल भी कुछ इसी तरह का है। गुरुवार को बचपन दिवस मनाया जाना था, लेकिन छह केंद्रों से ही इसकी जमीनी हकीकत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
फरेंदा विकास खंड के गोपालापुर दुबे सेंटर 10.35 बजे बंद मिला। यही हाल 10.43 बजे महदेवा दुबे, 10.54 बजे स के सुखराम जोत केंद्र पर ताला लटका मिला। नयनसर ग्राम सभा के आंगनबाड़ी भवन भी बंद मिला।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आंगनबाड़ी भवन हमेशा बंद रहता है। हालांकि इन आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों को पोषाहार आदि वितरित किए जाने का निर्देश है। लेकिन यहां विभाग की योजनाएं कागजों में चल रही है।
पोषाहार बच्चों व गर्भवती धात्री तक न पहुंचकर बाजारों में पहुंच जा रही है। ऐसे में अति कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने की पहल में जिम्मेदार ही पलीता लगा रहे हैं।