‘आधार’ नहीं तो छात्रवृत्ति भी नहीं
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित छात्रवृत्ति योजना का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनके पास आधार नंबर होगा। आधार नंबर का मोबाइल नंबर से लिंक होना भी जरूरी है। शासन के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सभी मदरसों के प्रधानाचार्यो से छात्र-छात्रओं का आधार नंबर दस जून से पहले मोबाइल नंबर से लिंक कराने को कहा है। ऐसा न करने वाले विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
प्रदेशभर में स्कूल और मदरसों के हजारों विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके पास या तो आधार नहीं है या मोबाइल से लिंक नहीं है। छात्रवृत्ति का फार्म ऑनलाइन भरा जाता है। इस वर्ष नई व्यवस्था के तहत आवेदन करने करत वक्त विद्यार्थियों को आधार नंबर डालना पड़ेगा, तब एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) उनके मोबाइल पर आएगा। ओटीपी नंबर डालने के बाद ही आवेदन स्वीकृत होंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने सभी मदरसा प्रधानाचार्यो को पत्र भेजकर 10 जून से पहले विद्यार्थियों का आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक कराने को कहा है।