19 शिक्षकों ने नहीं भरा कोई भी विकल्प
जागरण संवाददाता, महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में छात्र-शिक्षक को सही करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग 153 शिक्षकों का दूसरे विद्यालयों में समायोजन कर रहा है। स्कूल वार छात्रों व शिक्षकों की संख्या एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। शुक्रवार को समायोजन के लिए 134 शिक्षकों ने विकल्प भरे। जबकि छह शिक्षकों ने समायोजन का विरोध करते हुए आपत्ति दर्ज कराई। 19 शिक्षकों ने कोई विकल्प नहीं भरा। तीन दिन के अंदर शिक्षकों को नए स्कूल में ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार कक्षा एक से पांच तक 60बच्चों पर दो शिक्षक रखने का प्रावधान है। जबकि 61 व 90 बच्चों के बीच तीन शिक्षकों की तैनाती होनी है। जिले में कई ऐसे विद्यालय हैं , जहां छात्र-शिक्षक का अनुपात काफी खराब है। नए सत्र में बच्चों का दाखिला कम हुआ, लेकिन वह शिक्षकों की संख्या मानक से अधिक मिली। ऐसे शिक्षकों के समायोजन की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। शुक्रवार दिन भर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गहमागहमी रही। शिक्षकों की ओर से अंतिम दौर तक सिफारिश की गई। कुछ सिफारिश में सफल हो गए। जिले में कुल 153 शिक्षकों को समायोजन किया जाना था। जिसमें 19 शिक्षकों ने कोई विकल्प नहीं भरा गया। शिक्षक घर से करीब, सुविधा के अनुसार दूसरे स्कूल का विकल्प भर रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि सूची एनआइसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 19 शिक्षकों ने कोई विकल्प नहीं दिए। नियमानुसार समायोजन किया जा रहा है। किसी को आपत्ति है तो ऊपर शिकायत कर सकता है।