647 परिषदीय स्कूलों से तार हटाने की बीएसए ने दी रिपोर्ट
बलरामपुर : नीति आयोग के सलाहकार शांतनु राय ने जिले की विकास की नब्ज अधिकारियों के साथ समीक्षा कर टटोली। कहाकि भारत सरकार की योजनाओं का क्रियांवयन पूरी निष्ठा से करें। सभी विभाग अपनी कार्ययोजना शासन को भेज दें। जिससे रूके कार्य तेजी से पूरे किए जा सके।
वित्तीय वर्ष 2018 के 49 संकेतक पर चर्चा करते हुए कहाकि परिषदीय स्कूलों में बच्चों का पंजीकरण बढ़ाया जाए। बीएसए ने बताया कि 2232 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं 11 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हैं। जिसमें 2,18,683 बच्चों का नामांकन मई तक हुआ है। सितंबर तक बच्चों की संख्या और बढ़ेगी। बताया कि 647 विद्यालय चिह्नित किया गया है। जहां से विद्युत तार हटवाने की प्रक्रिया के लिए विद्युत विभाग को रिपोर्ट दी गई है। इसपर सलहकार ने कहाकि हाईटेंशन तार विद्यालय भवन पर गिरने की घटना दु:खद है। विभाग आपस में समंवय स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण करें। कहाकि अस्पताल में दवाओं की उपलब्ध बनी रहे। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सीडीओ अमनदीप डुली, डीडीओ गिरीश चंद्र पाठक, डीएसटीओ ओंकार सिंह, महेंद्र कुमार कनौजिया, हरिहर प्रसाद, डॉ. कमाल अशरफ व डीपीआरओ नरेश चन्द्र मौजूद रहे।
कौशल विकास मिशन में दूसरा स्थान
नीति आयोग ने मई की रिपोर्ट में जिले की स्थित में विशेष सुधार नहीं दिखी है। कौशल विकास मिशन में जिले का देश में दूसरा स्थान है। जबकि स्वास्थ्य एवं पोषण में 67.6 प्रतिशत के साथ 81वां, शिक्षा में 59.4 प्रतिशत के साथ 45 वां, कृषि एवं जल में 22वां, विकास कार्यों में 81 वां स्थान है। देश में जिला 15 नंबर पर है।