बीडीओ के निरीक्षण में खराब मिली शिक्षा व्यवस्था
महराजगंज : विकास खंड क्षेत्र मिठौरा में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों के निर्माण कार्यों की जांच के साथ ही ग्राम पंचायतों में स्वच्छता, वर्मी कम्पोस्ट व प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा व एमडीएम की गुणवत्ता को प्रभारी खंड विकास अधिकारी मिठौरा जगदीश त्रिपाठी ने देखा। शिक्षा की बदहाल स्थिति पर प्रधानाध्यापिका को सुधार लाने की चेतावनी दी। प्रभारी बीडीओ जगदीश त्रिपाठी ने मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत पचमा टोला दुर्दशही पर बन रहें आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया। जिसमें भवन छत तक बना मिला , वहीं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से शिक्षा के संबंध में जानकारी लेने पर कक्षा पांच के बच्चों को पहाड़ा, अंग्रेजी व हिदी का किताब सही ढ़ग से नहीं पढ़ पाने के कारण प्रधानाध्यापिका गीता यादव को शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की चेतावनी दिया।