विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता एवं स्वस्थ रहने का पाठ पढ़ाया गया। मिशन के तहत नाटक मंडली टीम ने कांहड़ दाहा और पलड़ी के प्राथमिक विद्यालयों एवं ग्राम प्रधानों के यहां नाटक मंचन किए गए और गीत संगीत के माध्यम से बच्चों को बताया कि स्वस्थ रहना है तो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा।...
बागपत, जेएनएन। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता एवं स्वस्थ रहने का पाठ पढ़ाया गया।
मिशन के तहत नाटक मंडली टीम ने कांहड़, दाहा और पलड़ी के प्राथमिक विद्यालयों एवं ग्राम प्रधानों के यहां नाटक मंचन किए गए और गीत संगीत के माध्यम से बच्चों को बताया कि स्वस्थ रहना है तो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा। स्वच्छता ही हमें स्वस्थ बनाती है। इस समय दिमागी बुखार का प्रकोप चल रहा है, ऐसे में बच्चे के माथे पर पानी की पट्टी रखने के साथ ही बच्चे को बुखार के समय बाईं करवट ही लिटाएं। स्वच्छ ताजा एवं ढका हुआ पानी ही पीना चाहिए। अब खुले में शौच न कर घर के शौचालय का प्रयोग करें। प्रधान नरेंद्र अहलावत, श्रीपाल, गीता साहू, अरूण शर्मा, राजन मिश्रा, अजय, अनीता श्रीवास्तव, अमित आदि मौजूद रहे।