परिषदीय विद्यालयों में समायोजन प्रक्रिया हुई स्थगित
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया को अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया गया है। शासन के निर्देश के बाद ही समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। जिले में समायोजन प्रक्रिया शुरू होते ही विवादों में आ गई थी।...
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया को अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया गया है। शासन के निर्देश के बाद ही समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। जिले में समायोजन प्रक्रिया शुरू होते ही विवादों में आ गई थी। शिक्षकों की आपत्ति व शिकायतों के बाद डीएम ने तत्काल मामले को मैनेज करते हुए शासन से सुझाव मांग लिया। समायोजन प्रक्रिया के दौरान आरोपों में घेरे बेसिक शिक्षक अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल भी शिक्षकों के साथ राहत की सांस ले रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल की ओर से जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का समायोजन कराया जा रहा था। छात्र-शिक्षकों के अनुपात की गणना कर सरप्लस शिक्षकों को एकल व बंद शिक्षकों में तैनाती किए जाने की सूची जारी कर दी गई। अचानक शुरू हुई प्रक्रिया से जूनियर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 250 शिक्षक प्रभावित हुए। शिक्षकों की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई , लेकिन उस आपत्ति पर सुनवाई का मौका नहीं मिला। आननफानन में कोरमपूर्ति के लिए पांच सदस्यीय कमेटी की घोषण कर दी गई। करीब साठ से अधिक आपत्ति का बंडल बनाकर कार्यालय में रख दिया गया। समायोजन की प्रक्रिया पर शिक्षकों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया। उनके आक्रोश को विभाग भांप नहीं पाया। शिकायत शासन से लेकर डीएम तक पहुंची। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने बीएसए से पूछताछ करते हुए और समायोजन स्थगित करने का निर्देश दिया। साथ ही उसने स्पष्टीकरण भी तलब किया। रविवार को डीएम ने शासन से गाइड लाइन की मांग की है।