समायोजन में हो रही नियमों की अनदेखी
जासं,महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-शिक्षक के अनुपात का हवाला देकर किए जा रहे 153 शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया पर सवाल उठने लगा हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री उपेंद्र पांडे के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नियमों की अनदेखी कर समायोजन किये जाने की बात कहीं। शिक्षक नेताओं ने एम.डी.एम को छात्र संख्या का आधार न मानकर पंजीकृत छात्र संख्या को आधार मानकर समायोजन करने की मांग की गई। उनकी मांग थी कि प्रधानाध्यापकों को समायोजन से दूर रखा जाए। डीएम ने नियमानुसार समायोजन का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में शिक्षक अर¨वद कुमार गुप्त, अभय कुमार दुबे, हरीश चंद्र चौधरी, महेंद्र वर्मा, दीनानाथ शुक्ल, गोपाल पासवान, आकांक्षा आदि मौजूद रही।