ड्रेस पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
फरेंदा विकास खंड के प्रावि. गोपालपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय फरेंदा खुर्द प्रावि. मुडि़ला सहित दर्जनों विद्यालयों में ड्रेस वितरित किया गया। इस दौरान ड्रेस पाकर बचों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्राम सभा फरेंदा खुर्द में प्रधानाध्यापक आशा देवी ने कहा कि ड्रेस से बचों में समानता आती है।...
महराजगंज: फरेंदा विकास खंड के प्रावि. गोपालपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय फरेंदा खुर्द, प्रावि. मुडि़ला सहित दर्जनों विद्यालयों में ड्रेस वितरित किया गया। इस दौरान ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्राम सभा फरेंदा खुर्द में प्रधानाध्यापक आशा देवी ने कहा कि ड्रेस से बच्चों में समानता आती है। बच्चे नियमित ड्रेस में आए और मन से पढ़ाई करें। इस अवसर पर इशरावती देवी, मनोरमा मिश्रा, सविता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। प्रावि. मुड़िला में प्रधानाध्यापक पिकी ने कहा कि सरकार बच्चों को निश्शुल्क ड्रेस, जूता-मोजा, पाठ्य पुस्तक, मध्यान्ह भोजन दे रही है। बच्चे शासन की योजना का लाभ प्राप्त करें और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि शिक्षक के साथ अभिभावक भी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें। इस अवसर पर सहायक अध्यापक शुभा भार्गव, कमलेश चौधरी आदि बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।