किताब के साथ गिफ्ट पाकर खिले बच्चों के चेहरे
नेजर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जरूरत मंद बच्चों को निश्शुल्क पुस्तक वितरण का कार्यक्रम किया गया। मैनेजर ने कहा कि बच्चे आने वाले कल के भविष्य है। संसाधनों की कमी के चलते इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो समय-समय पर बच्चों को बैंक ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सहायता प्रदान करता रहेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजीत ने बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए। औरों से भी गरीब छात्रों की मद्द करने की...
अंबेडकरनगर : बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने 112 वें स्थापना दिवस पर प्राथमिक विद्यालय फूलपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर 50 छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक बांटी और उन्हें गिफ्ट दिया। किताबों के साथ गिफ्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। बेंक की ऐनवा शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जरूरतमंद बच्चों को निश्शुल्क पुस्तक कॉपी,पेंसिल रबर,पेन, जमेट्री बॉक्स व पानी की बोतल बांटी गई।इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चे आने वाले कल के भविष्य है। संसाधनों की कमी के चलते इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो समय-समय पर बच्चों को बैंक ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सहायता प्रदान करता रहेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजीत ने बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए औरों से भी गरीब छात्रों की मदद करने की अपील की। पुस्तक वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान जगराम वर्मा,कन्हैया लाल,प्रमोद कुमार वर्मा,राम श्याम पटेल व प्रेम कुमार त्रिपाठी मोजूद थे।