सावधानी से करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल
जागरण संवाददाता, निचलौल, महराजगंज : मां बाप के खून पसीने की कमाई से शिक्षा का प्रयोग सिर्फ नौकरी ही नहीं अपितु आत्मरक्षा करने में भी प्रयोग करें । घर से निकलते वक्त रास्ते में किसी भी प्रकार की असामाजिक क्रियाकलाप के बारे में परिजनों समेत पुलिस को जरूर बताएं । यह बातें मंगलवार को निचलौल के सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय टिकुलहियां में छात्रओं को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक निचलौल इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार राय ने कहीं । उन्होंने छात्रओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रएं सोशल मीडिया के प्रति सतर्क रहें। आजकल अधिकांशत: अपराध सोशल मीडिया के जरिए ही हो रही हैं । इसके अलावा समय आ गया है कि अब छात्रएं गुड टच, बैड टच के बारे में जानें । गलत नजरों का प्रतिकार करें और समय पर इसकी जानकारी परिजनों सहित समय पर पुलिस को दें , ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके। इस दौरान कार्यक्रम को प्राचार्य विपिन पटेल, उप प्राचार्य सिद्धार्थ तिवारी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर शिक्षक ऋषिकेश पटेल, शेखर पटेल, वकील श्रीवास्तव,अमृता मिश्र,आशा मिश्र के साथ सूर्यकांती सिंह , प्रतीक्षा गुप्ता ,शालिनी उपाध्याय ,प्रियंका पांडेय, साधना त्रिपाठी ,साक्षी जायसवाल, सरस्वती जायसवाल आदि छात्रएं उपस्थित रहीं ।