स्कूल में बच्चों को मिलेगा मौसमी फल
जागरण संवाददाता, महराजगंज: परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अब महीने में एक दिन मौसमी फल भी दिया जाएगा। । मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के उत्तर प्रदेश के निदेशक विजय किरन आनंद ने यूपी के सभी जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी से आदेश का कड़ाई से पालन का निर्देश दिया है। मध्यान्ह भोजन योजना के तहत अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराए जाने के लिए निमित्त फलैक्सी फंड से माह के अंतिम गुरुवार सिर्फ एक दिन ताजा व मौसमी फल उपलब्ध कराया जाएगा।
छात्र छात्रओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अमरूद, केला, सेव, संतरा, नाशपाती, चीकू, आडू, शरीफा आदि दिया जाएगा। पपीता, तरबूज और खरबूज आदि फल नहीं दिए जाएंगे। ऐसे फलों में संक्रमण की आशंका सबसे अधिक होती है। बच्चों के स्कूल पहुंचते ही मार्निंग स्नैक के रूप में फलों को दिया जाएगा। साथ ही निर्देश दिया गया कि फल के आकार व वजन औसतन होने चाहिए। प्रबंध समिति के सदस्यों के सामने यह फल वितरित किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि शासन के निर्देश का पालन कराया जाएगा।