बिना मान्यता चल रहे दो विद्यालयों पर जुर्माना
बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन करना महंगा पड़ गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना मान्यता चल रहे दो विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। शिकायत के बाद जांच में बगैर मान्यता स्कूल चलाने की पुष्टि हुई।...
महराजगंज: बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन करना महंगा पड़ गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना मान्यता चल रहे दो विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। शिकायत के बाद जांच में बगैर मान्यता स्कूल चलाने की पुष्टि हुई। शुक्रवार को दोनों विद्यालय के प्रबंधक को नोटिस दे दी गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि लक्ष्मीपुर ब्लाक के अड्डा बाजार में स्थित एचपी सेंट्रल एकेडेमी स्कूल की मान्यता कक्षा पांच तक दी गई थी। जबकि विद्यालय प्रबंधक की ओर से कक्षा आठ तक स्कूल चलाया जा रहा था। नौतनवा के पिपरहिया पीडी बाल उत्थान शिक्षा सदन स्कूल की मान्यता भी कक्षा पांचवीं तक थी। शिकायत के बाद दोनों विद्यालयों की जांच कराई गई। शिकायत सही मिलने पर दोनों विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि बिना मान्यता के संचालित हो रहे दो विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके बाद भी अवैधानिक रूप से चल रहे विद्यालयों का संचालन बंद नहीं हुआ तो मुकदमा दर्ज करा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।