मानदेय बढ़ाने को लेकर निकाली रैली
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लखनऊ खंड पीठ द्वारा अनुदेशक के बढ़ाए गए मानदेय को लेकर शुक्रवार को जिले में बाइक रैली निकाली गई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अनुदेशकों की ओर से डीएम को सौंपा गया। मांग पूरी नहीं होने पर 22 जुलाई को लखनऊ में धरना प्रदर्शन की बात कहीं गई। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष वरुण पटेल ने कहा कि तीन जुलाई को कोर्ट ने अनुदेशकों का मानदेय 17 हजार रुपये कर दिए। सरकार की ओर से शासनादेश जारी कराकर कोर्ट के आदेश का पालन कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सात हजार पर अनुदेशक की नियुक्ति की गई थी। वर्ष 2016-17 में मानदेय 15 हजार करने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया। लेकिन मूल मानदेय में 1470 रुपये की वृद्धि की गई। इसके बाद भी अनुदेशक अपने काम में पूरे मनोयोग से लगे रहे। फरवरी महीने में यूपी सरकार ने मूल मानदेय से बढ़ाये गए 1470 रुपये अनुदेशकों से रिकवर करने के लिए आदेश जारी कर दिया। तीन जुलाई को उच्च न्यायालय की लखनऊ खंड पीठ ने मानदेय को लेकर एक गाइड लाइन जारी किया। सरकार उसका तत्काल पालन कराए, नहीं तो लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बाइक रैली में सीमा गुप्ता, चांदनी सिंह, हेमलता, नरेंद्रनाथ त्रिपाठी, दिनेश गुप्ता, अजय वर्मा, कमल किशोर त्रिपाठी, विनोद, कैलाश, संदेश पटेल, कृष्ण मुरारी सिंह, शेषनाथ यादव, मुकेश, शाहरूख, कृष्ण कुमार ओझा, राकेश कुमार व गौरीशंकर आदि मौजूद रहे।