कमरे में कंडे और गंदगी में स्कूल, प्रधानाध्यापक सस्पेंड
बच्चों की शिक्षित बनाने के लिए सरकार अरबों रुपये पानी की तरह बहा रही है। मगर शैक्षिक स्तर में कोई सुधार नहीं हो रहा। स्कूलों में पंजीकरण के सापेक्ष आधे बच्चे भी नहीं आ रहे। गंदगी का अंबार लगा है। खाना भी गैस चूल्हे के बजाय गंदगी के बीच लकड़ियों पर बन रहा है। डीएम के औचक निरीक्षण में कुछ इसी तरह की तस्वीर सामने आई। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित करते हुए बीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए एबीएसए के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए।...
अमरोहा : बच्चों की शिक्षित बनाने के लिए सरकार अरबों रुपये पानी की तरह बहा रही है। मगर शैक्षिक स्तर में कोई सुधार नहीं हो रहा। स्कूलों में पंजीकरण के सापेक्ष आधे बच्चे भी नहीं आ रहे। गंदगी का अंबार लगा है। खाना भी गैस चूल्हे के बजाय गंदगी के बीच लकड़ियों पर बन रहा है। डीएम के औचक निरीक्षण में कुछ इसी तरह की तस्वीर सामने आई। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित करते हुए बीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए एबीएसए के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। सोमवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्र नदियों की खोदाई व गोआश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण करने डिडौली क्षेत्र में भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुखबीर सिंह के साथ भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर ग्राम पलौला स्थित परिषदीय स्कूल पर पड़ गई। उन्होंने अपना काफिला वहीं रोक दिया। स्कूल का गेट खुलवाकर जब वह अंदर घुसे तो उनका सिर चकरा गया। बिना यूनिफार्म व जूते-मोजे के बच्चे खेल रहे और कक्षाओं के अंदर शिक्षामित्र बातें कर रही थीं। इस परिसर में प्राइमरी व जूनियर सेक्शन होने के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र भी संचालित हो रहा है। प्राइमरी में पंजीकृत 65 बच्चों में 23 मौजूद मिले। मध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुसार नही था। बच्चों की कापी-किताबें पॉलीथिन में थीं। शौचालय की स्थिति बहुत ही खराब थी। पूरे परिसर में गन्दगी फैली थी। इसी परिसर में मौजूद आंगनवाड़ी केन्द्र में कंडे (उपले) और टूटी-फूटी ईंटे भरी हुई थीं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शाईस्ता अवकाश पर थी जबकि शिक्षामित्र रेहाना और आबिदा खान मौजूद मिली। जूनियर स्कूल में पंजीकृत 23 बच्चों में महज नौ बच्चे मिले। यहां भी बच्चे ड्रेस, मोजे, बैग, जूते के बगैर मिले। मध्याह्न भोजन तैयार करने को मुहैया कराया गया सिलेण्डर गायब मिला। गंदगी के बीच लकड़ी पर भोजन तैयार किया जा रहा था। स्कूल के सामने गन्दगी फैली हुई थी। स्कूल की हालत देख डीएम भड़क गए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के घटिया प्रबन्धन पर कड़ी फटकार लगाते हुये प्रतिकूल प्रवष्टि के निर्देश दिये। वहीं एबीएसए के खिलाफ विभागीय कार्रवाई व प्रधानाध्यापक मोहम्मद अली को तत्काल निलम्बन का आदेश दिया। डिप्टी कलेक्टर सुखबीर सिंह ने कार्रवाई संबंधी सभी निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दिए हैं। सचिव व ग्राम प्रधान भी फंसे
अमरोहा : स्कूल के बाहर रास्ते पर भरे कीचड़ व अन्य गड़बड़ियों से नाराज जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव का स्पष्टीकरण भी तलब किया है। वहीं स्कूल में मध्याह्न भोजन व विकास कार्यों में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्होंने संबंधित ग्राम प्रधान द्वारा कराये विकास कार्यो की जांच कराने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के आदेश दिये हैं।