विद्यालय में सोते मिले गुरुजी, वेतन बाधित
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित आधा दर्जन प्रावि एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व मावि. पतरंगेवा में सोते मिले गुरुजी सहित 14 गैर हाजिर शिक्षक/शिक्षामित्र का वेतन बाधित किया। इसके अलावा अनुपस्थित तीन रसोइयों का भी मानदेय बाधित किया है।
शुक्रवार को सबसे पहले बीएसए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मिठौरा पहुंचे। यहां वार्डेन चित्रकला के अवकाश पर रहने के बाद भी रजिस्टर में अवकाश नहीं अंकित किया गया था, जिस पर उन्हें भविष्य में इसकी पुनरावृति न करने की चेतावनी दी गई।
पार्ट टाइम टीचर प्रतिभा पांडेय, लेखाकार सीमा गोयल व अनुचर हरिकेश अनुपस्थित मिले। पंचायत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठौरा में आशीष कुमार मिश्र स.अ. अरूण कुमार लिपिक, रसोइया सुग्गी, कुसुम, बन्नू, सुभावती अनुपस्थित रहीं। एमडीएम रजिस्टर में छात्र संख्या अधिक दर्शाकर कन्वर्जन कास्ट में बंदरबांट के आरोप में प्रधानाध्यापक दुर्गेश नारायण पांडेय को चेतावनी दी गई। प्रावि. द्वितीय मिठौरा में स.अ. नीतू शर्मा और प्रतिभा सिंह अनुपस्थित रहीं।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठौरा प्रअ. उषा गुप्ता, स.अ. अजय कुमार दुबे अनुपस्थित रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदौर में शैक्षिक कलेंडर नहीं होने पर प्रअ. विनोद कुमार को चेतावनी देते स्पष्टीकरण तलब किया गया।
प्रावि. जगदौर में अर्चना, सुनीता शिक्षा मित्र अनुपस्थित रहीं। प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश ने शिक्षामित्रों का अवकाश नहीं चढ़ाया था, इसलिए उन्हें चेतावनी दी गई। पूर्व मावि. पतरंगेवा में राजेश कुमार विद्यालय के एक कक्ष में सोते मिले। बच्चे कक्षा के बाहर घूम रहे थे। विद्यालय में शैक्षिक कलेंडर और फोटो नहीं बना था, प्रधानाध्यापक शशिबाला को कमियों को ठीक करते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर में दीनू पटेल पार्ट टाइम टीचर 15 जुलाई तथा देवेंद्र कुमार त्रिपाठी चौकीदार 17 जुलाई से अनुपस्थित रहें। बीएसए ने कहा कि अनुपस्थित सभी शिक्षक, कर्मचारियों व रसोइयों का वेतन, मानदेय बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।