छात्रवृत्ति की मांग को लेकर एडीएम से मिले प्रशिक्षु
डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा 2017-19 बैच के प्रशिक्षुओं ने छात्रवृत्ति दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की तथा पत्रक सौंप कर समस्या का निदान कराने को कहा। यह भी कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनकी परेशानियां और बढ़ जाएगी।...
महराजगंज: डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा 2017-19 बैच के प्रशिक्षुओं ने छात्रवृत्ति दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की तथा पत्रक सौंप कर समस्या का निदान कराने को कहा। यह भी कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनकी परेशानियां और बढ़ जाएगी।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष बुद्धसागर ने कहा कि वर्ष 2017-19 बैच के डीएलएड प्रशिक्षुओं का वित्तीय वर्ष समाप्त हो गया है। छात्रवृत्ति न मिलने से उन्हें आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में ऐसे प्रशिक्षु हैं जिनको अपना प्रशिक्षण सत्र बीच में ही छूटने का डर बना हुआ है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की लेटलतीफी की वजह से बैच के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम देर से जारी हुआ, इस वजह से भी प्रशिक्षु छात्रवृत्ति आवेदन नहीं कर सके। प्रशिक्षुओं के हितों के ²ष्टिगत अविलब कदम उठाया जाए। ऐसा नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इस दौरान मो. वारिश अली, रविप्रताप मिश्र, संदीप कुमार, धर्वेश निषाद, सूरज जायसवाल, सिकंदर कुमार, राहुल आर्या समेत बड़ी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।