शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन प्रभावित
जागरण संवाददाता बारा (गाजीपुर) सूबे के अंतिम छोर एवं बिहार सीमा पर स्थित इंटर कालेज बारा शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहा है। यहां अध्ययनरत करीब 1200 छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय बना है। कालेज में एलटी के 1...
जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर) : सूबे के अंतिम छोर एवं बिहार सीमा पर स्थित इंटर कालेज बारा शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहा है। यहां अध्ययनरत करीब 1200 छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय बना है। कालेज में एलटी के 18 पदों के सापेक्ष महज छह पदों पर तैनाती है। अभिभावकों ने शीघ्र तैनाती करने की मांग की है। इंटर कालेज बारा क्षेत्र का पुराना विद्यालय है। इसमें छह प्रवक्ता के पद सृजित हैं। इतिहास और अर्थशास्त्र के पद कई वर्षों से रिक्त पड़े हैं। इसी तरह एलटी शिक्षक के 18 पद सृजित हैं। जिसमें मात्र छह पदों पर तैनाती हुई है। इंटर कालेज में शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने के बाद मानक के अनुसार शिक्षकों की तैनाती नहीं होने से अभिभावकों में रोष है। प्रधानाचार्य दीनानाथ सिंह ने बताया कि माइनॉरिटी में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। कालेज का माइनॉरिटी निरस्त हो चुका है। इसके चलते शिक्षकों की नियुक्ति पर फिलहाल रोक लगी हुई है।