लापरवाह शिक्षकों का कटा वेतन
खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश दिया है। शनिवार को निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बढ़ौना के प्रधानाध्यापक ज्ञानचन्द्र मौर्या अनुपस्थित मिले तो वहीं अन्य अध्यापकों के शिक्षण कार्य में लापरवाही पाई गई। प्राथमिक विद्यालय बीसापुर में विद्यालय की रंगाई पोताई ठीक न मिलने पर असंतोष जताया जिम्मेदार अध्यापक दिलीप कुमार यादव को चेतावनी दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीसापुर में पठन पाठन के दौरान शिक्षक कक्ष के बाहर...
जासं, सर्रोंई (भदोही) : खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश दिया है। शनिवार को निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बढ़ौना के प्रधानाध्यापक ज्ञानचन्द्र मौर्या अनुपस्थित मिले, तो वहीं अन्य अध्यापकों के शिक्षण कार्य में लापरवाही पाई गई। प्राथमिक विद्यालय बीसापुर में विद्यालय की रंगाई पोताई ठीक न मिलने पर असंतोष जताया, जिम्मेदार अध्यापक दिलीप कुमार यादव को चेतावनी दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीसापुर में पठन पाठन के दौरान शिक्षक कक्ष के बाहर प्रधानाध्यापक परविदर कुमार यादव, संजय कुमार पांडेय बातचीत करते पाए गए। विद्यालय की रंगाई पोताई भी ठीक नहीं मिली। इसके साथ ही प्रजापतिपुर, भगवानपुर कनेहरी, भगवतिदासपुर के भी प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लापरवाह शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश दिया। निरीक्षण टीम मे खंड शिक्षा अधिकारी जंगी लाल मौर्या, संकुल प्रभारी शोभनाथ, दीनानाथ यादव शामिल थे।