डीएम ने बांटे ड्रेस, बच्चे बोले थैंक्यू सर
जरवल व कैसरगंज के सात स्कूलों को बंद करने के निर्देशजरवल व कैसरगंज के सात स्कूलों को बंद करने के निर्देशजरवल व कैसरगंज के सात स्कूलों को बंद करने के निर्देशजरवल व कैसरगंज के सात स्कूलों को बंद करने के निर्देशजरवल व कैसरगंज के सात स्कूलों को बंद करने के निर्देशजरवल व कैसरगंज के सात स्कूलों को बंद करने के निर्देशजरवल व कैसरगंज के सात स्कूलों को बंद करने के निर्देश...
संसू, रुपईडीहा(बहराइच) : गुरूवार को डीएम प्राथमिक विद्यालय रूपईडीहा गांव में अचानक पहुंच गए। डीएम को देख शिक्षक अवाक रह गए। डीएम ने निरीक्षण कर स्कूल का सच जाना। इसके बाद डीएम ने बच्चों को स्कूली ड्रेस बांटे। डीएम के हाथों ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। डीएम को थैंक्यू सर बोलकर उनका अभिवादन किया।
डीएम शंभु कुमार ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, विद्यालय परिसर व कक्षा-कक्ष की साफ-सफाई, मध्याह्न भोजन के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता का जाय•ा लिया। उन्होंने बच्चों से उनकी पुस्तकों से सवाल-जवाब किया। डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम नानपारा डॉ. संतोष उपाध्याय, बीएसए एसके तिवारी मौजूद रहे।