स्मृति की पहल पर सुविधाओं से लैस होंगे जिले के परिषदीय विद्यालय
अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी सांसद चुने जाने के...
अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी सांसद चुने जाने के बाद से उनका पूरा फोकस विकास पर आ गया है। इसी के तहत अब जिले के परिषदीय विद्यालयों को सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। कराए जाने वाले कार्यो के लिए विद्यालयों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी गई है।
इसके तहत जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनोद कुमार मिश्र द्वारा जिले के तेरह विकास खंड में संचालित 1337 प्राथमिक विद्यालय व 433 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रेनवाटर हारवेस्टिंग बनाने के लिए स्थान की उपलब्धता के साथ उपलब्ध शौचालय, विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल तथा विद्यालय भवन की स्थिति व फर्नीचर आदि की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्र पुरानिधानित योजना के तहत विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री के पीआरओ विजय गुप्ता ने बताया कि सूचना मांगी गई है। इसके बाद विद्यालयों में सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।