बीएसए ने जुतवाया प्राथमिक स्कूल परिसर में लगा धान
शिक्षक ने परिषदीय स्कूल परिसर में करा दी धान की रोपाई
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीत
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते एक परिषदीय स्कूल के शिक्षक ने नया कारनामा कर दिया। शिक्षक ने अपनी मनमर्जी से स्कूल परिसर के कुछ हिस्से में धान की रोपाई करा दी। बच्चों को खेलने कूदने की समस्या बनने लगी। पूरनपुर बीईओ ने संकुल प्रभारी से रिपोर्ट तलब की है। इसको लेकर स्कूल के शिक्षक और संकुल प्रभारी में हड़कंप मचा है। बीईओ की माने तो अभी रिपोर्ट मांगी गई है इसके बाद नोटिस जारी किया जाएगा।
मामला कलीनगर नगर पंचायत के प्राथमिक स्कूल नंबर एक का है। इस स्कूल में अभी तक बाउंड्रीवाल नहीं कराई गई है जिससे अवारा पशुओं के अलावा अराजक तत्वों का आना जाना लगा रहता है। बताते हैं कि बाउंड्रीवाल न होने से स्कूल के सामान की चोरी करने का भी कई बार प्रयास किया जा चुका है। शिक्षक ने स्कूल की रखवाली के लिए पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दे दी। इसके बदले में उस व्यक्ति ने स्कूल परिसर के कुछ हिस्से में धान की रोपाई कर दी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि स्कूल परिसर में धान की रोपाई करना गलत है। अगर व्यक्ति ने धान की रोपाई की तो इसके बारे में स्कूल के शिक्षक को बताना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हालांकि स्कूल परिसर में धान लगे होने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसकी जानकारी पूरनपुर बीईओ सुरेश पाल को लगी। उन्होंने इस सम्बंध में संकुल प्रभारी से रिपोर्ट तलब की है। बताते हैं कि इसके बाद शिक्षक को नोटिस दिया जाएगा। इससे शिक्षक पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। इसको लेकर हड़कंप मचा है। संकुल प्रभारी के अनुसार स्कूल के शिक्षक ने इस सम्बंध में उनको भी कोई जानकारी नहीं दी। बीईओ सुरेश पाल ने बताया कि स्कूल परिसर में धान की रोपाई करना गलत है। इसकी जानकारी पर संकुल प्रभारी से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।