डीएम ने डायट प्राचार्य को दी प्रतिकूल प्रविष्टि
महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने गुरुवार को उप कृषि निदेशक कार्यालय, डायट कार्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने डायट प्राचार्य को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कमिश्नर को पत्र लिखा है। साथ ही डायट के एक कर्मचारी का वेतन बाधित करने तथा कस्तूरबा विद्यालय के तीन अध्यापकों को हटाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी दोपहर 12.30 बजे से उप कृषि निदेशक कार्यालय पर पहुंचे। जहां उप निदेशक डा. राजेश कुमार मौजूद मिले। उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर शमशाद अहमद सीएल प्रार्थना-पत्र देकर अवकाश पर रहें, लेकिन स्वीकृत नहीं था, जिसे स्वीकृत कर उपस्थित पंजिका में दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा, प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। तो जानकारी मिली कि प्राचार्य रविद्र सिंह एक जुलाई को कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही कार्यालय नहीं आए है। इसे डीएम ने गंभीरता से लिया और डायट प्राचार्य को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए कार्रवाई के लिए कमिश्नर को पत्र लिखा है। उपस्थिति पंजिका की जांच करने पर सामने आया कि अरूण कुमार यादव व सच्चिदानंद यादव हस्ताक्षर बनाकर अन्यंत्र चले गए। मोबाइल पर बात करने पर बीएसए कार्यालय होने की बात बताई गई। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से तहकीकात की तो अरूण यादव के आने की बात बताई गई, पर सच्चिदानंद यादव नहीं मिले। जिनका वेतन बाधित कर स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक बजे पहुंचे। बच्चों को भोजन आदि की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रियंका पांडेय, कल्पना, नीरज अवकाश पर थीं, जबकि योगेश सिंह, एकबाल अहमद, अरविद अनुपस्थित रहे। तीनों अध्यापकों के कार्य प्रणाली की जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कराने का निर्देश दिया तथा स्पष्टीकरण तलब करते हुए हटाने का निर्देश दिया।