स्कूल को स्वच्छ बनाओ, पुरस्कार पाओ
डीपीआरओ घनश्याम सागर ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत...
गोंडा : स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन विकास सभागार में किया गया। प्रशिक्षण में कर्मियों को संबोधित करते हुए आगा खान फाउंडेशन एवं यूनीसेफ डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन सुमंत कुमार पांडेय ने कहाकि विभाग स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय योजना का संचालन कर रहा है। इसके तहत स्कूलों का चयन करके पुरस्कार राशि दी जाती है।
उन्होंने कहाकि हम थोड़ी सी मेहनत करके स्कूलों की सूरत बदल सकते हैं। योजना के तहत मोबाइल बेस्ड ओडीके कलेक्ट नामक एक एप तैयार किया गया है। इसके जरिए हमें स्कूल से जुड़े 57 बिदुओं पर सूचना जुटाकर दर्ज करना होगा। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने कहाकि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों की सूरत बदलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कार्य कराने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को दी गई है। शिक्षक को कार्य की निगरानी करनी चाहिए, जिससे गुणवत्ता ठीक रहे। कार्यशाला में एबीआरसी, खंड प्रेरक, कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ ही शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।