बिना मान्यता के चलते मिले स्कूल, बंद करने के निर्देश
बीईओ के नेतृत्व में टीम ने की छापामारी संसू गजाधरपुर(बहराइच) फखरपुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर बीईओ के नेतृत्व में टीम ने छापामारी की। मदरसा समेत तीन स्कूल बिना मान्यता के संचालित होने पर उन्हें बंद करने के निर्देश दिए गए। बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी एबीआरसी नरेंद्र चौहान गौरव शर्मा व भूपेंद्र सिंह की टीम ने ब्लॉक के सेमगढ़ा...
संसू, गजाधरपुर(बहराइच) : फखरपुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर बीईओ के नेतृत्व में टीम ने छापामारी की। मदरसा समेत तीन स्कूल बिना मान्यता के संचालित होने पर उन्हें बंद करने के निर्देश दिए गए।
बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी, एबीआरसी नरेंद्र चौहान, गौरव शर्मा व भूपेंद्र सिंह की टीम ने ब्लॉक के सेमगढ़ा चौराहा के निकट संचालित चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल पर छापामारी की। बिना मान्यता के यहां नर्सरी से कक्षा सात तक के बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। विद्यालय के प्रधान शिक्षक अनुज शुक्ला से विद्यालय बंद करने को कहा गया। महर्षि दयानंद राममनोरथ स्कूल सुंदर नगर कनेरा में भी इंटरमीडिएट तक कक्षाएं संचालित मिली। घासीपुर स्थित मदरसा अजीमुल उलूम की भी मान्यता नहीं मिली। इस पर सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए गए। बीईओ ने बताया कि दोबारा जांच में अगर बिना मान्यता के विद्यालय संचालित मिले तो कार्रवाई की जाएगी।