बीएसए पर उत्पीड़न का आरोप, सौंपा ज्ञापन
महराजगंज: बेसिक शिक्षा अधिकारी पर जातिगत उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एससीएसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने पीएम, सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। बीएसए पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगाते हुए, जांच कराए जाने की मांग की। 27 बिदुओं के ज्ञापन में कई समस्याओं का उल्लेख किया गया है। एसोसिएशन का कहना है कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षकों की स्क्रीनिग के तहत की जाने वाली जबरन सेवानिवृत्ति आदेश को तत्काल रोका जाए। इसकी आड़ में अनुसूचित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा हैं। पदोन्नति में आरक्षण का शासनादेश तत्काल जारी किया जाए। साथ ही बेसिक शिक्षा के अधीन एक ही परिसर में प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा के विद्यालयों के विलय को तत्काल निरस्त किया जाए। शिक्षकों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी एससी-एसटी शिक्षकों से जातीय नफरत करते हैं। सिसवा ब्लॉक के गोपाला पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक रामचंद्र कनौजिया को दो बार निलंबित किया गया, जांच में उन्हें क्लीनचिट मिली। सदर ब्लाक के पिपरदेवरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हरेराम गौतम को पहले स्थानांतरित किया गया। फिर वेतन पर रोक लगा दिया गया। एक वर्ष से वेतन रुका है। एससी-एसटी शिक्षकों का बड़े स्तर पर उत्पीड़न किया जा रहा हैं।