परतावल : परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बनकटिया तिवारी में उल्टा झंडा लहराने का मामला प्रकाश में आया है। वहां उल्टा झंडा लहराता देख ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डायल 100 व खंड शिक्षाधिकारी को दी। प्राथमिक विद्यालय बनकटिया के प्रधानाध्यापक कमरूद्दीन ने बताया कि उन्होंने झंडा सीधा फहराया था जिसकी फोटो उन्होंने मोबाइल पर खींची हैं। विद्यालय बंद होने व उनके जाने के बाद किसी ग्रामीण ने शरारत कर तिरंगे को उल्टा कर अधिकारियों को सूचित किया है। खंड शिक्षाधिकारी, परतावल श्याम सुंदर पटेल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय बनकटिया तिवारी में उल्टा झंडा फहराए जाने की शिकायत पर प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी की गई है। उल्टा झंडा फहराने को लेकर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...