महराजगंज : बेसिक शिक्षकों पर जबरिया थोपे गये प्रेरणा ऐप सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर UPPSS के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के ब्लाकों में जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी का तुफानी दौरा कर ब्लाक कार्यसमिति के साथ बैठकें शुरू, धरना को पूर्णतया सफल बनाने की अपील
महराजगंज, नौतनवा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रेरणा ऐप के विरोध में खुलकर सामने आ गया है। शिक्षक प्रेरणा ऐप का जोरदार विरोध कर रहे हैं। शिक्षकों ने ऐलान किया है कि ऐप निजता का हनन है। इसको बंद किया जाना चाहिए। शिक्षक दिवस पर इसके विरोध में शिक्षक प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।
बैठक को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मीपुर ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय और मंत्री एवं जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली अंसारी ने कहा कि सरकार ने प्रेरणा ऐप शिक्षकों पर जबरिया थोपना चाहती है । जो पूरी तरह अव्यावहारिक है । इसका विरोध हम सब पूरी तन्मयता के साथ करेंगे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय कमेटी का ब्लाक कार्यसमिति के साथ आंदोलनों की रूपरेखा को लेकर बैठक शुरू हो गयी हैं । बैठक में जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रेरणा ऐप से शिक्षकों की उपस्थिति मांगी जा रही है। शिक्षकों ने इस ऐप में अपनी सेल्फी फोटो डालनी है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संघ के पदाधिकारी इस अव्यावहारिक ऐप के विरोध में है। इस ऐप के जरिए शिक्षकों का डाटा भी लीक होने की संभावना है। जो भविष्य में परेशानी का सबब बन सकता है। *अतएव प्रेरणा ऐप का विरोध 5 सितम्बर को तथा 11 सितंबर से 13 सितंबर तक के आंदोलनों का आग़ाज प्रान्तीय नेतृत्व ने घोषित कर दिया है । प्रांतीय नेतृत्व ने आह्वान किया है कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर प्रदेश के समस्त जिलामुख्यालयों प्रेरणा ऐप सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर डॉ. सर्व पल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद "शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस" मनाएंगे। प्रेरणा ऐप के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया जाएगा।*
इस अवसर पर राकेश कुमार बाल्मीकि चन्द्रभान प्रसाद पवन कुमार शुक्ल दिनेश त्रिपाठी उमेशचन्द्र यादव हरप्रीत सिंह कृपाशंकर यादव अश्विनी कटियार श्रद्धानन्द यादव इंदु जायसवाल माधुरी श्रीवास्तव उमेश दिवाकर शिवशंकर मद्धेशिया मार्कण्डेय त्रिपाठी महेंद्र यादव कृष्णपाल चौधरी सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे ।