सह समन्वयक के लिए परीक्षा 21 को
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जनपद के ब्लॉकों में सह समन्वयक (एबीआरसी) चयन के लिए 21 अगस्त को लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में कराई जाएगी।
एक बार निरस्त हो चुकी है परीक्षा: सह समन्वयक परीक्षा करीब डेढ़ वर्ष पहले भी कराई गई थी। चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर ली गई थी लेकिन कुछ शिकायतों के बाद सूची जारी नहीं की गई। शिक्षकों की लगातार मांग के बाद परीक्षा एक बार फिर कराई जा रही है।
पुराने आवेदकों को दिया गया मौका: पुराने आवेदकों से दोबारा आवेदन पत्र नहीं लिया गया है, उन्हें पिछले आवेदन पर ही मौका दिया जा रहा है। अर्हता पूरी करने वाले नए शिक्षकों को भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है। 100 पदों के लिए करीब 300 से अधिक शिक्षक परीक्षा देंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को परीक्षा कराई जाएगी।
समायोजन के बाद नए विद्यालय पर ज्वाइन कर रहे शिक्षक: समायोजन में नया विद्यालय आवंटित होने के बाद शिक्षकों ने ज्वाइन करना शुरू कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कई ब्लॉकों में शिक्षकों ने ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक उच्च न्यायालय की ओर से स्थगन आदेश का दावा कर रहे हैं। इस दावे की समीक्षा की जा रही है।