अंग्रेजी पढ़ाने को अब तक 213 ने दिया साक्षात्कार
जासं, संतकबीर नगर : परिषद के माडल अंग्रेजी विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया अंतिम चरणों में पहुंच गई है। परीक्षा के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन का साक्षात्कार हुआ। अब तक कुल 213 शिक्षकों को साक्षात्कार दिया। अब तीसरे दिन के साक्षात्कार के बाद नए चयनित 95 प्राथमिक व 11 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती दी जाएगी। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 11 बजे से साक्षात्कार शुरू हुआ। मेंहदावल, बेलहर कला, सांथा ब्लाक के कुल 126 ने साक्षात्कार दिया। शिक्षकों से अंग्रेजी बोलने व शब्दकोष आदि की बारे में जानकारी ली गई। एक दिन पूर्व बघौली, खलीलाबाद, सेमरियावां ब्लाक के 87 ने साक्षात्कार दिया गया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता ओंकार नाथ मिश्र, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला समन्वयक धीरेंद्र प्रताप चंद, बीईओ प्रमोद कुमार त्रिपाठी, शिम्मी आदि मौजूद रहे। शनिवार को हैंसर बाजार, नाथनगर व पौली ब्लाक के शिक्षकों का साक्षात्कार दिन में 11 बजे से होगा।